क्या चेन्नई में हुई बर्फबारी? फिर क्यों यूजर्स शेयर करने लगे फनी मीम्स; #ChennaiSnow ट्रेंड होने का क्या है राज
इन दिनों ट्विटर पर एक हैशटैग काफी वायरल है। यह हैशटैग है #ChennaiSnow और इसके साथ ही वायरल हो रहे हैं ढेर सारे मीम्स। असल में चेन्नई का मौसम इन दिनों अपने मिजाज से इतर काफी ज्यादा ठंडा है।

इस खबर को सुनें
इन दिनों ट्विटर पर एक हैशटैग काफी वायरल है। यह हैशटैग है #ChennaiSnow और इसके साथ ही वायरल हो रहे हैं ढेर सारे मीम्स। असल में चेन्नई का मौसम इन दिनों अपने मिजाज से इतर काफी ज्यादा ठंडा है। आमतौर पर यहां तेज गर्मी और उमस होती है, लेकिन सोमवार को चेन्नई का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। असल में लगातार हो रही बारिश के चलते ऐसा हुआ हैप। लेकिन ट्विटर पर लोगों ने इससे जुड़े मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए। इन मीम्स में लोग जमकर मजाक-मस्ती कर रहे हैं।
गिरता तापमान वजह
सोशल मीडिया पर लोग चेन्नई के मौसम को लेकर काफी मजेदार वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। किसी वीडियो में वहां पर बर्फबारी दिखाई जा रही है तो किसी अन्य में कुछ और। वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि वास्तव में दोपहर से काफी ठंड महसूस हो रही है। लग रहा है जल्द ही खून जमाने वाली ठंड पड़ने वाली है। उधर, चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख एस बालाचंद्रन ने मौसम के बदलाव के बारे में जानकारी दी। उनके मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तरी तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहा है। लेकिन यह मंगलवार दोपहर को कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स भी नहीं पीछे
चेन्नई के मौसम पर मीम्स की इस दौड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स भी पीछे नहीं रहे। सीएसके के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर चेन्नई में बर्फबारी का एक फेक वीडियो पोस्ट किया गया। इसके साथ कैप्शन लिखा गया-चेन्नईस्नो हमारा पसंदीदा ऑक्सीमोरॉन है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के मजाकिया ट्वीट्स, वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं।