Hindi Newsवायरल न्यूज़ Cat slaps a person sitting live on the news channel Viral video will make you laugh

चैनल पर लाइव बैठे पैनलिस्ट को बिल्ली ने जड़ दिया थप्पड़, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पालतू बिल्ली का है जो कि एक लाइव कार्यक्रम के दौरान अपने मालिक को ही थप्पड़ जड़ देती है। वीडियो देख कर आप अपनी हंसी नहीं पाएंगे।

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 03:44 PM
share Share

सोशल मीडिया पर एक बिल्ली और उसके मालिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तुर्की के एक पत्रकार हुसैन ओजकोक हैं जो कि न्यूज चैनल पर लाइव बैठे हुए थे। हुसैन अपने घर से ही चैनल पर लाइव बैठे हुए थे और सवालों का जवाब दे रहे थे। वीडियो काफी फनी है और जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।

लाइव शो के दौरान न्यूज एंकर हुसैन से खेल से जुड़ी बातें कर रहीं थी तभी उनकी बिल्ली पीठ के सहारे उनके कंधे पर चढ़ गई। हुसैन को इसका असहास जरूर हो रहा था लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि शायद थोड़ा बहुत खेलने के बाद बिल्ली वापस चली जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

जैसे ही बिल्ली कंधे तक पहुंची एंकर की भी नजर पड़ गई। जब तक एंकर उनसे सवाल करती कि आप बिल्ली साथ लेकर आए हैं तब तक बिल्ली ने पीछे से हुसैन को एक थप्पड़ जड़ दिया। 

बिल्ली के थप्पड़ का शिकार हुए हुसैन का वीडियो अब दुनियाभर में वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो अब तक एक मिलियन से अधिक का व्यूज हासिल कर चुका है और इस पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

विदेशों और बड़े शहरों में रहने वाले कुछ लोग बिल्लियों को पालते हैं। हालांकि, ये बिल्लियां काफी समझदार होती हैं और इंसान के साथ रहने में उनको कोई दिक्कत भी नहीं होती है। इन बिल्लियों की कीमत काफी ज्यादा होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें