Video: 'कजरा मोहब्बत वाला' पर दुल्हन की सहेलियों का गजब डांस, इंटरनेट पर वायरल
शादी में दूल्हा या दुल्हन के साइड वाले अगर डांस परफॉर्मेंस न दें तो क्या मजा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रही है जिसमें दुल्हन की साइड वाली कई लड़कियां शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

इस खबर को सुनें
शादियों में अक्सर डांस जब किया जाता है तो वहां मौजूद मेहमान भी उसे एंजॉय करने लगते हैं। ऐसे में कई बार शादियों में दूल्हे या दुल्हन साइड के लोग ऐसी शानदार परफॉर्मेंस दे देते हैं जिसे देखकर मेहमान क्या और भी लोग चौंक जाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में दुल्हन की कई सहेलियां कजरा मोहब्बत वाला गाने पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो संगीत सेरेमनी की है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन की दोस्त शानदार डांस परफॉर्मेंस करती हुई नजर आ रही हैं। खास बात है कि ये किसी रैंडम गाने पर अचानक किया गया डांस नहीं है। देखकर लगता है कि इसके लिए काफी प्रैक्टिस की गई हैं। इसी वजह से हर एक लड़की अपना डांस स्टेप एकदम परफेक्ट कर रही है। संगीत सेरेमनी पर हो रहे इस डांस की वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो वायरल हो गई।
अब वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो को indianFamousedancers पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को काफी संख्या में लोग देख चुके हैं। काफी तादाद में लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।