फोटो गैलरी

Hindi News वायरल न्यूज़नहीं था हेलमेट, बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने लगाया जबरदस्त जुगाड़; तस्वीर देख लोग रोक नहीं पा रहे हंसी

नहीं था हेलमेट, बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने लगाया जबरदस्त जुगाड़; तस्वीर देख लोग रोक नहीं पा रहे हंसी

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग बाइक पर सवार नजर आ हैं। उसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा है जबकि दूसरे ने पुलिस को चमका देने के लिए पेपर का हेलमेट लगाया है।

नहीं था हेलमेट, बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने लगाया जबरदस्त जुगाड़; तस्वीर देख लोग रोक नहीं पा रहे हंसी
Himanshu Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में जहां भी कोई अजीब घटना घटती है, वह वायरल हो जाती है। इस तरह के वीडियो और तस्वीरों को लोग खूब पसंद करते हैं। हाल ही में एक युवा बाइक पर अजीबोगरीब प्रयोग कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जब ऐसे लोगों से कभी आपका सामना हो तो शायद आपको गुस्सा आए मगर आपको हंसी जरूर आएगी। हाल ही में एक तस्वीर इंटरनेट पर धमाल मचा रही है, जिसमें बाइक के पीछे पेपर हेलमेट पहनकर बैठे एक लड़का सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेंगलुरु में हुई एक मजेदार घटना से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दो युवक बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक सिग्नल पर रुके। पहले वाले ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दूसरे वाले के पास हेलमेट नहीं था। पीछे बैठे शख्स ने ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए एक खास जुगाड़ लगा रखा था। पीछे वाले शख्स ने अपने सिर पर पेपर कवर किया नजर आ रहा है।

बाइक पर पीछे बैठे शख्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। पीछे बैठे शख्स को इस स्थिति में देख कुछ लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बना लीं। इसी बीच ये फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

यहां देखें तस्वीर

 

सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "अरे! यह व्यक्ति अजीब है।" अन्य ने कहा, "क्या उसने ठंड से बचने के लिए ऐसा किया?", अन्य ने अजीब, स्माइली वाली इमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किए। इस वीडियो के फिलहाल 34 हजार से ज्यादा व्यूज हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें