गटर में उतरे अरबपति बिल गेट्स, वायरल वीडियो देख लोग हैरान; आखिर क्या थी वजह
गेट्स ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने इस साल वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे इतिहास को जानना चाहा। साथ ही ग्लोबल हेल्थ में वेस्ट वाटर के रोल को समझने का प्रयास किया।'

अमेरिका के अरबपति बिल गेट्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सीवर के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने अमीर शख्स को गटर में घुसने की क्या जरूरत पड़ी। मालूम हो कि 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया गया और यह वीडियो उसी मौके का है। बिल गेट्स ब्रुसेल्स में सीवर संग्रहालय देखने के लिए सीवर में उतरे थे। बिलिनेयर गेट्स ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर यह वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्हें सीवर में उतरते और ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे हुए इतिहास की जानकारी लेते देखा जा सकता है।
वीडियो में सीवर के अंदर ही बिल गेट्स वैज्ञानिकों से मिलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह शहर के वाटर वेस्ट सिस्टम के बारे में समझने की कोशिश करते हैं। मालूम हो कि यह सीवरों और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील लंबा नेटवर्क है जो शहर के कचरे को प्रॉसेस करता है। गेट्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैंने इस साल वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे इतिहास को जानना चाहा। साथ ही ग्लोबल हेल्थ में वेस्ट वाटर के रोल को समझने का प्रयास किया।'
सीवेज का पानी नदी में बहाने से फैला था हैजा
पोस्ट में आगे कहा गया, 'मैंने ब्रुसेल्स के अंडरग्राउंड म्यूजियम से काफी कुछ अनुभव हासिल किए। शहर के वाटर वेस्ट सिस्टम के इतिहास का दस्तावेजीकरण। 1800 के दशक में सीवेज का गंदा पानी शहर की सेने नदी में बहा दिया जाता था। इससे भयानक हैजा की महामारी फैली थी। आज सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट का 200 मील लंबा नेटवर्क है जो शहर के कचरे को प्रॉसेस करता है।' बता दें कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए बिल गेट्स काफी सक्रिय नजर आते हैं। 2015 में वह उस कार्यक्रम में भी शामिल हुए जिसमें 'मल कीचड़' से पीने लायक पानी बनाने के प्लांट लगाए गए। साफ-सफाई से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में गेट्स को कई बार देखा जा चुका है और इसे लेकर उन्हें खूब सराहा भी जाता है।
