Hindi Newsवायरल न्यूज़ single woman overpowered 3 dacoits and saved the house Her bravery was captured on camera

VIDEO: 3 डकैतों पर भारी पड़ी अकेली महिला, घर को बचाया; कैमरे में कैद हुई बहादुरी

  • सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, वह अपने शरीर के वजन का इस्तेमाल करके तीन लुटेरों को पकड़ती है। एक इंच भी पीछे हटे बिना वह चतुराई से सोफे से दरवाजे को बंद कर देती है। इस दौरान मदद के लिए चिल्लाती रहती है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:25 AM
share Share

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को खतरे का सामना करते हुए असाधारण साहस और कुशलता का परिचय देते हुए देखा जा सकता है। पंजाब की इस महिला की निडरता ने डकैती के प्रयास को विफल कर दिया। सीसीटीवी फुटेज इन दिनों वायरल हो रहा है। लोग महिला की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में महिला अपने घर की रक्षा करती हुई और तीन लुटेरों को घर में घुसने से रोकती हुई दिखाई देती है।

एक पत्रकार ने वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “अमृतसर में लुटेरों ने एक घर को लूटने की कोशिश की, लेकिन घर में मौजूद बहादुर महिला के सामने लुटेरे कुछ नहीं कर सके। बहादुर महिला ने अकेले ही तीन लुटेरों को काबू कर लिया।”

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, वह अपने शरीर के वजन का इस्तेमाल करके तीन लुटेरों को पकड़ती है। एक इंच भी पीछे हटे बिना वह चतुराई से सोफे से दरवाजे को बंद कर देती है। इस दौरान मदद के लिए चिल्लाती रहती है।

एक यूजर ने लिखा, “वह अपने घर की रक्षा करने और यह दिखाने के लिए सभी सम्मान की हकदार है कि साहस की कोई सीमा नहीं होती।” एक ने लिखा, “यह बहुत बहादुरी है क्योंकि घर पर दो छोटे बच्चे भी हैं। उसे और शक्ति मिले।”

लोकमत द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें घर के बाहर का दृश्य दिखाया गया है। इसमें लुटेरे महिला को काबू करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें