यात्री को भारी पड़ा वंदे भारत के खाने की तारीफ करना, भड़के लोग; करने लगे ऐसे कमेंट्स
- सोशल मीडिया पर वंदे भारत के खाने की तुलना 5 स्टार होटल के खाने से करने पर एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर को ट्रोल किया गया है।
देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को लेकर लोगों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती है। लोग इस ट्रेन की सुविधाओं को देख मंत्रमुग्ध रहते हैं। वंदे भारत के अंदर यात्रियों का खास ख्याल रखा जाता है। आईआरसीटीसी यात्रियों को शानदार क्वालिटी का खाना पेश करने का दावा भी करती है। मगर हाल ही में एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर को वंदे भारत में मिलने वाले खाने की खास तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मिलने वाले खाने की 5-स्टार होटल के खाने से तुलना करने वाले ट्रैवल इन्फ्लुएंसर शशांक गुप्ता को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
शशांक गुप्ता ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि उन्होंने ट्रेन संख्या 20981 उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा की और इस ट्रेन का खाना स्वाद में किसी भी 5-स्टार होटल से कम नहीं था।
इस पोस्ट के बाद गुप्ता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों ने उनकी समीक्षा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए पैसे दिए गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ये 5-स्टार होटल का खाना है तो मैं शाहरुख खान हूं। वहीं एक और ने कहा कि बिना 5-स्टार होटल गए आप ये कैसे साबित कर सकते हैं कि यह खाना 5 सितारा होटल से कम नहीं है।
इन आलोचनाओं के बाद गुप्ता ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी राय पूरी तरह से उनके निजी अनुभव पर आधारित है और इसका किसी भी राजनीतिक एजेंडे से कोई संबंध नहीं है। गुप्ता ने अपने पोस्ट में सफाई दी और लिखा, "मैंने वंदे भारत के खाने की जो समीक्षा की, वह पूरी तरह से मेरे अनुभव पर आधारित थी और इसका किसी भी राजनीतिक एजेंडे से कोई संबंध नहीं है। मैं एक संतुष्ट ग्राहक के रूप में अपनी सच्ची राय साझा कर रहा हूं।"
उन्होंने अपने आलोचकों को अर्थपूर्ण बातचीत की अपील करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि मेरी हालिया समीक्षा पर बहस हो रही है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह मेरी व्यक्तिगत राय पर आधारित है। हो सकता है कि यह 5-स्टार क्वालिटी का न हो, लेकिन मैंने इसे सामान्य ट्रेन के खाने की तुलना में काफी बेहतर पाया। मेरा उद्देश्य अपने दर्शकों को ईमानदार और सटीक प्रतिक्रिया देना है।" गुप्ता ने यह भी कहा कि उनकी राय किसी बाहरी दबाव या उनके ट्रैवल इन्फ्लुएंसर होने के कारण प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने आलोचकों से अपील की कि वे पॉजिटिव डिस्कशन में हिस्सा लें।
यहां देखें शशांक गुप्ता का पोस्ट
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।