Hindi Newsवायरल न्यूज़ pakistan civil service mock interview asked question on Katrina kaif viral on social media

देश बचाने के लिए कैटरीना कैफ से रिश्ते बनाओगे? पाक सिविल सर्विस मॉक इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, जवाब वायरल

  • पाकिस्तान सिविल सर्विस मॉक इंटरव्यू के दौरान अफसर बनने के लिए एक पाकिस्तानी युवक से ऐसे सवाल किए गए, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

देश बचाने के लिए कैटरीना कैफ से रिश्ते बनाओगे? पाक सिविल सर्विस मॉक इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, जवाब वायरल
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 04:25 AM
हमें फॉलो करें

यूपीएससी आईएएस-आईपीएस एग्जाम के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरते हैं। इस बार पाकिस्तान सिविल सर्विसेज में पूछे गए सवाल और जवाब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यहां मॉक इंटरव्यू के दौरान अफसर बनने के लिए एक पाकिस्तानी युवक से ऐसे सवाल किए गए, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लड़के से पूछा गया कि बॉलीवुड की कौन की अभिनेत्री उसे सबसे पसंद है? उसने कैटरीना कैफ का नाम लिया। उससे आगे पूछा गया कि मान लीजिए भारत पाकिस्तान पर परमाणु हमला करने की योजना बना रहा है और सिर्फ कैटरीना कैफ को इसकी जानकारी मालूम है और आपको ये जानकारी निकालने के लिए कैटरीना से रिश्ते बनाने होंगे? आप क्या करेंगे...

पाकिस्तान की सैन्य परीक्षा का एक मॉक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'वर्ल्ड टाइम्स फोर्सेज अकादमी' चलाने वाले पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी सरमद मुहम्मद खान ने उम्मीदवार अली अब्बास से पूछा, "आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है?" उम्मीदवार ने कहा कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुर-ए-फिशां सलीम का नाम लिया। फिर उससे पूछा गया कि आपको उनमें क्या पसंद है? जवाब आया- आंखें। फिर पूछा गया कि आपको उनकी गर्दन से नीचे क्या पसंद है? इस पर वो मुस्कुराने लगता है और कहता है- हाथ।

कैटरीना कैफ को लेकर पूछा सवाल

कुछ मिनट बाद, खान ने अब्बास से पूछा, "बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है?" उम्मीदवार ने कहा, "सर, कैटरीना कैफ।" खान ने उम्मीदवार को एक ऐसी स्थिति बताई जिसमें "भारत पाकिस्तान पर परमाणु हमले की योजना बना रहा है और कैटरीना कैफ के पास यह जानकारी है कि हम (पाकिस्तान) उन्हें कैसे रोक सकते हैं। उसने आपसे जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके साथ रिश्ते बनाने के लिए कहा है...क्या आप ऐसा करेंगे?" उम्मीदवार ने कहा, "सर, जाहिर है देश की सुरक्षा के लिए, मुझे ऐसा करना होगा।"

 

साक्षात्कारकर्ता ने अभ्यर्थी से आगे कहा, "स्थिति समान है, लेकिन आप अफगानिस्तान में हैं और गुल खान नामक शख्स ने आपसे जानकारी प्राप्त करने के लिए ऐसा ही करने को कहा है, क्या अब भी आप ऐसा करेंगे?" अभ्यर्थी ने पूछा, "किस तरह का रिश्ता?" खान ने अभ्यर्थी को फटकारते हुए कहा, "क्या यह आपका चरित्र है?" इसके बाद खान ने अब्बास को फीडबैक दिया और उसके उत्तरों में खामियों के बारे में बताया।

एक्स और इंस्टाग्राम के कई यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खान के सवालों का मज़ाक उड़ाया है। पाकिस्तान के कुछ यूजर्स ने आईएसएसबी साक्षात्कार देने के अपने अनुभव को भी साझा किया और बताया कि यह "उनके लिए प्रासंगिक लगता है"। यूट्यूब पर इस वीडियो को 89000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में उम्मीदवार अली अब्बास पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी के 119 लॉन्ग कोर्स के लिए मॉक इंटरव्यू दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें