सैलरी 10 हजार और पति ढाई लाख वाला चाहिए, शादी की रख दीं हाई-फाई शर्तें
- महिला ने अपने विज्ञापन में अपनी पसंद का भी जिक्र किया है। उसने कहा कि उसे यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहना पसंद है। इसके अलावा उसने यह भी कहा है कि जो भी व्यक्ति उसका पति बनेगा उसके पास कम से कम 3+ BHK का घर होना चाहिए, जहां महिला के माता-पिता भी रह सकें।
एक महिला को शादी करनी है। इसके लिए उसने ऑनलाइन विज्ञापन दिया है। महिला ने अपनी पसंद का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला के प्रस्ताव की खूब चर्चा हो रही है। बीएड डिग्री वाली तलाकशुदा महिला खुद सालाना 1.3 लाख रुपये कमाती है। हालांकि उसे जो व्यक्ति पति चाहिए उसकी न्यूनतम सालाना सैलरी 30 लाख रुपये होनी चाहिए। उसे एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश है जो भारत, अमेरिका या फिर यूरोप में बसा है। हां, एनआरआई के लिए जो उसने शर्त रखी है उसके मुताबिक उसका सैलरी पैकेज 80 लाख रुपये होनी चाहिए।
महिला ने अपने विज्ञापन में अपनी पसंद का भी जिक्र किया है। उसने कहा कि उसे यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहना पसंद है। इसके अलावा उसने यह भी कहा है कि जो भी व्यक्ति उसका पति बनेगा उसके पास कम से कम 3+ BHK का घर होना चाहिए, जहां महिला के माता-पिता भी रह सकें। उसने आगे कहा कि अपने काम के कारण वह घर के काम नहीं संभाल पाएगी और उसे उम्मीद है कि एक रसोइया और नौकरानी को काम पर रखा जाएगा। महिला ने अपने ससुराल वालों से अलग रहने की भी इच्छा जताई।
शिक्षा और पेशे के मामले में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पसंद करेगी। साथ ही उसे एमबीए या एमएस की भी तलाश है। जिस यूजर ने महिला की प्रोफाइल एक्स पर शेयर की उसने लिखा, "उसकी खूबियां और सैलरी। उसके पति की खूबियों और वेतन की अपेक्षा।"
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, "वह तलाकशुदा होने के बावजूद अविवाहित व्यक्ति चाहती है। उसके माता-पिता उसके साथ रहेंगे, लेकिन ससुराल वाले नहीं। उसका वेतन 11000 प्रति माह है, जो शहरी इलाकों में नौकरानी के वेतन के बराबर है। लेकिन वह चाहती है कि पति उसका भरण-पोषण ठीक से करे।"
दूसरे ने कहा, "132000 प्रति वर्ष वेतन और वह कहती है कि उसका शौक 5 सितारा होटल है। आश्चर्य है कि इसका क्या मतलब है। मुझे लुई वुइटन से आश्चर्यचकित करें, यही मुख्य आकर्षण था।"
"वह अपने ससुराल वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, लेकिन उम्मीद करती है कि बेचारा आदमी उनके साथ रहने चले जाए। वह 11,000 रुपये महीना कमाती है और फिर भी नौकरानी और रसोइया चाहती है?”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।