Michael Bloomberg has given the highest donation in 2024 neither Gates nor Buffett is named 2024 में इस अमीर व्यक्ति ने दिया सबसे ज्यादा दान, गेट्स या बफेट नहीं है नाम, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Michael Bloomberg has given the highest donation in 2024 neither Gates nor Buffett is named

2024 में इस अमीर व्यक्ति ने दिया सबसे ज्यादा दान, गेट्स या बफेट नहीं है नाम

Michael Bloomberg: टाइम्स मैग्जीन के मुताबिक 2024 में मशहूर मीडिया कंपनी के संस्थापक माइकल ब्लूमबर्ग ने 3.7 बिलियन डॉलर का दान किया। टाइम्स ने उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा दान देने वालों की लिस्ट में सबसे शीर्ष पर रखा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
2024 में इस अमीर व्यक्ति ने दिया सबसे ज्यादा दान, गेट्स या बफेट नहीं है नाम

Michael Bloomberg: न्यूयॉर्क शहर के रहने वाले माइकल ब्लूमबर्ग को टाइम्स मैग्जीन ने 2024 के लिए सबसे बड़े दानकर्ता के रूप में घोषित किया है। न्यूयॉर्क में एक बड़ी और दिग्गज मीडिया कंपनी के मालिक माइकल ने 2024 में अपनी कथित 100 बिलियन से ज्यादा की संपत्ति में से करीब 3.7 बिलियन डॉलर दान कर दिए। इसके बाद टाइम्स ने उन्हें अपनी लिस्ट में जगह दी।

83 साल के माइलक ब्लूमबर्ग अमेरिका की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक हैं। वैश्विक रूप से उन्हें उनकी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग के सह-संस्थापक, सीईओ और मालिक के रूप में जाना जाता है।

आपको बता दें कि बोस्टन में जन्मे माइलक ने 1981 में अपनी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग एलपी की स्थापना की थी। उसके बाद उनकी कंपनी ने आर्थिक मोर्चे की खबरों में क्रांति ला दी। मौजूदा समय में ब्लूमबर्ग आर्थिक समाचारों की एक बड़ी कंपनी है जो दुनियाभर के कई देशों में समाचार प्रदान करती है। ब्लूमबर्ग के पास जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया है।

कुल संपत्ति

माइलक ब्लूमबर्ग की कुल संपत्ति अनुमानित रूप से 105 बिलियन डॉलर की है। मौजूदा समय में माइकल न्यूयॉर्क राज्य के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 2002 से 2013 तक न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में भी काम किया है।

इसके अलावा माइकल लगातार कई सार्वजनिक परियोजनाओं और लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। वह लगातार अपने पुराने कॉलेज और अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए दान देते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।