man who ate cockroaches and swallowed birds was lost in the sea for 95 days when he returned alive everyone shocked तिलचट्टे खाए, पक्षी निगले, 95 दिन समंदर में भटका शख्स; जिंदा लौटा तो चौंकाया, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ man who ate cockroaches and swallowed birds was lost in the sea for 95 days when he returned alive everyone shocked

तिलचट्टे खाए, पक्षी निगले, 95 दिन समंदर में भटका शख्स; जिंदा लौटा तो चौंकाया

  • 7 दिसंबर को दो हफ्ते की रसद लेकर समंदर में उतरे मैक्सिमो को क्या पता था कि उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान शुरू होने वाला है। शुरुआत के कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन दस दिन बाद समंदर ने ऐसा तूफान मचाया कि मैक्सिमो को हजारों किलोमीटर दूर बहा ले गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
तिलचट्टे खाए, पक्षी निगले, 95 दिन समंदर में भटका शख्स; जिंदा लौटा तो चौंकाया

पेरू के मछुआरे मैक्सिमो नापा कास्त्रो की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। 7 दिसंबर को दो हफ्ते की रसद लेकर समंदर में उतरे मैक्सिमो को क्या पता था कि उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा इम्तिहान शुरू होने वाला है। शुरुआत के कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन दस दिन बाद समंदर ने ऐसा तूफान मचाया कि मैक्सिमो को हजारों किलोमीटर दूर बहा ले गया। उसके घरवाले और पेरू की कोस्ट गार्ड ने खूब तलाश की मगर उसका और उसकी नाव का कोई सुराग न मिला।

मरने के कराग पर पहुंची हालत

समय बीतता गया, दिन महीनों में बदल गए। पूरे 95 दिन बाद, जब हर किसी ने मान लिया था कि मैक्सिमो अब जिंदा नहीं, तभी किस्मत ने पलटी मारी। इक्वाडोर की एक नौका ने उसे तट से 1094 किलोमीटर दूर ढूंढ निकाला। हालत इतनी खराब थी कि वह लगभग मरने की कगार पर था।

बचने के लिए उसने जो कुछ किया, वो दिल दहला देने वाला है। शुरुआत में तो बारिश का पानी इकट्ठा कर पीता रहा। खाने को कुछ नहीं मिला तो तिलचट्टे और पक्षियों को निगल लिया। फिर समुद्र में तैरते कछुओं का शिकार करने लगा। लेकिन आखिरी के 15 दिन ऐसे बीते कि उसके पेट में कुछ भी नहीं गया।

शख्स ने बनाई दिल दहला देने वाली दास्तान

मैक्सिमो ने बताया कि उसे जिंदा रहने की उम्मीद बस इसलिए थी क्योंकि उसे अपनी बूढ़ी मां और दो महीने की नवासी (पोती) का ख्याल आता था। उधर, उसकी मां ने तो लगभग मान ही लिया था कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। मगर जब 95 दिन बाद खबर आई कि बेटा जिंदा है, तो मानो उनकी दुनिया फिर से संवर गई।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क के Grok AI ने देशी भाषा में काटी मौज, जवाब सुनकर लोगों ने जमकर लिए मजे
ये भी पढ़ें:जॉगिंग की मनाही, चलने के लिए भी कायदा; पार्क के अजूबे नियम देख सोच में पड़े लोग
ये भी पढ़ें:बेटे ने मां के साथ मिलकर किया ऐसा काम, गुस्साई मंगेतर ने शादी से कर दिया इनकार

उसे पहले इक्वाडोर के पाइता शहर में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया, फिर वहां से विमान से पेरू की राजधानी लीमा पहुंचाया गया। 95 दिनों की यह लड़ाई सिर्फ एक इंसान के जिंदा रहने की कहानी नहीं, बल्कि इंसानी जज्बे की मिसाल भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।