Hindi Newsवायरल न्यूज़ latest viral video pakistan dream bazaar mall incident in karachi

पाकिस्तानियों का नया कारनामा, उद्घाटन के आधे घंटे में ही लूट लिया मॉल; VIRAL VIDEO

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ। उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था। इस अफरात-तफरी के कारण कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पाकिस्तानियों का नया कारनामा, उद्घाटन के आधे घंटे में ही लूट लिया मॉल; VIRAL VIDEO
Nisarg Dixit Tue, 3 Sep 2024 01:01 AM
हमें फॉलो करें

पाकिस्तान में आए दिन ऐसी अजीबो-गरीब वाकये होते हैं, जिसके कारण उसे पूरे विश्व के आगे शर्मिंदा होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ कराची में खोले गए एक शानदार शॉपिंग मॉल में। यहां आई भीड़ ने उद्घाटन के दिन ही शॉपिंग मॉल को लूट लिया।

कराची में एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने करोड़ों खर्च कर ड्रीम बाजार नाम से शॉपिंग मॉल बनाया। पाकिस्तान के पहले मेगा थ्रिफ्ट स्टोर के रूप में सोशल मीडिया पर मॉल का आक्रामक रूप से प्रचार किया गया था। लोगों को लुभाने के लिए मॉल प्रबंधन ने 50 पाकिस्तानी रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने का वादा किया।

लोगों ने दरवाजे तक तोड़ दिए यहां अप्रत्याशित भीड़ को संभालने का इंतजाम नहीं था, नतीजतन वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब वहां के दरवाजे बंद करने का प्रयास किया गया, तो लाठी-डंडे लिए लोगों ने प्रवेश द्वार ही तोड़ दिया।

उधर, मॉल प्रशासन ने लोगों के व्यवहार पर दुख जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग जब तक हालात को नहीं समझेंगे तब तक पाकिस्तान में सुधार की गुंजाइश नहीं है। मॉल के मार्केटिंग हेड अनस मलिक ने कहा कि हमने कराची के लोगों के फायदे के लिए यह स्टोर खोला था, लेकिन अराजकता का सामना करना पड़ा।

महज आधे घंटे में ही पूरा मॉल साफ हो गया

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सब आधे घंटे के भीतर हुआ। उन्होंने दोपहर 3 बजे दुकान खोली और 3:30 बजे तक सारा सामान चोरी हो चुका था। इस अफरात-तफरी के कारण कराची के जौहर और राबिया सिटी इलाकों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मॉल के अंदर हजारों लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ सामान समेटने में लगे हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने कपड़े चुराते हुए वीडियो बनाए। पुलिस का कहना है कि उन्हें मॉल प्रबंधन ने पहले से सूचित नहींकियागयाथा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें