Jaish e Mohammed Terrorist video call with mother Before Encounter Video viral इंडियन आर्मी के आगे सरेंडर कर दो, एनकाउंटर से ठीक पहले आतंकी की मां लगा रही थी गुहार; VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Jaish e Mohammed Terrorist video call with mother Before Encounter Video viral

इंडियन आर्मी के आगे सरेंडर कर दो, एनकाउंटर से ठीक पहले आतंकी की मां लगा रही थी गुहार; VIDEO

भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक आतंकी नजीर वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर अपनी मां से बातें कर रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन आर्मी के आगे सरेंडर कर दो, एनकाउंटर से ठीक पहले आतंकी की मां लगा रही थी गुहार; VIDEO

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों पर कड़ा प्रहार करने के बाद अब जम्मू कश्मीर और सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सेना का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटे में लश्कर और जैश ए मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना पुलवामा, शोपियां और आस पास के जिलों में तलाशी अभियान भी चला रही है। इस बीच गुरुवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातें करता दिखाई दे रहा है, जहां उसकी मां उससे सरेंडर करने के लिए गुहार लगा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि नजीर वानी नाम का यह आतंकी एनकाउंटर से ठीक पहले अपनी मां से बात कर रहा है। उसके हाथ में एक एके-47 भी है। वीडियो में आतंकी की मां कहती है, “सरेंडर कर दो।" वहीं आतंकी अपनी मां की बात पर जवाब देता है, “सेना को पहुंचने दो, फिर मैं देखूंगा।”

जानकारी के मुताबिक आतंकी नजीर वानी सेना से छिप कर एक घर में छिपा था, जहां उसने अपने परिवार से बात की। मारे जाने से पहले आतंकी ने अपनी मां के अलावा एक दूसरे आतंकी आसिफ अहमद शेख बहन ने भी बात की। आसिफ भी एनकाउंटर में मारा गया।

ये भी पढ़ें:कश्मीर में आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार,48 घंटे के भीतर लश्कर और जैश के 6 आतंकी ढेर
ये भी पढ़ें:भारत के हमले में लश्कर और जैश के टॉप-5 आतंकी मारे गए, मुदस्सर भी ढेर; लिस्ट जारी
ये भी पढ़ें:ये रहा सबूत! मलबे के ढेर में बदला जैश का अड्डा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद का वीडियो
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद तैयार हो गई मोस्ट वांटेड लिस्ट; निशाने पर जैश और लश्कर के आका

पुलवामा में 3 आतंकी ढेर

इससे पहले गुरुवार सुबह पुलवामा के नादेर और त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बताया है कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान नजीर वानी और आसिफ अहमद शेख के अलावा यावर अहमद भट भी मारा गया। ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इससे पहले सेना ने शोपियां में ऑपरेशन केलर के तहत लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।