इंडियन आर्मी के आगे सरेंडर कर दो, एनकाउंटर से ठीक पहले आतंकी की मां लगा रही थी गुहार; VIDEO
भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक आतंकी नजीर वानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर अपनी मां से बातें कर रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों पर कड़ा प्रहार करने के बाद अब जम्मू कश्मीर और सीमा से सटे इलाकों में भारतीय सेना का अभियान लगातार जारी है। सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटे में लश्कर और जैश ए मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दौरान सेना पुलवामा, शोपियां और आस पास के जिलों में तलाशी अभियान भी चला रही है। इस बीच गुरुवार को भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातें करता दिखाई दे रहा है, जहां उसकी मां उससे सरेंडर करने के लिए गुहार लगा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि नजीर वानी नाम का यह आतंकी एनकाउंटर से ठीक पहले अपनी मां से बात कर रहा है। उसके हाथ में एक एके-47 भी है। वीडियो में आतंकी की मां कहती है, “सरेंडर कर दो।" वहीं आतंकी अपनी मां की बात पर जवाब देता है, “सेना को पहुंचने दो, फिर मैं देखूंगा।”
जानकारी के मुताबिक आतंकी नजीर वानी सेना से छिप कर एक घर में छिपा था, जहां उसने अपने परिवार से बात की। मारे जाने से पहले आतंकी ने अपनी मां के अलावा एक दूसरे आतंकी आसिफ अहमद शेख बहन ने भी बात की। आसिफ भी एनकाउंटर में मारा गया।
पुलवामा में 3 आतंकी ढेर
इससे पहले गुरुवार सुबह पुलवामा के नादेर और त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना ने बताया है कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई थी। इस दौरान नजीर वानी और आसिफ अहमद शेख के अलावा यावर अहमद भट भी मारा गया। ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इससे पहले सेना ने शोपियां में ऑपरेशन केलर के तहत लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया। सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।