दिल्ली में शख्स ने बनाए फ्राइड गुलाब, लोग बोले- अच्छा होता इसे देखते ही नहीं; वीडियो वायरल
- दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गुलाब के फूलों को फ्राई करके गुलाब के पकौडे़ तैयार किए गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि इससे अच्छा होता इसे देखते ही नहीं, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि यह अजीब है।
दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गुलाब के फूलों को फ्राई करके गुलाब के पकौडे़ तैयार किए गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि इससे अच्छा होता इसे देखते ही नहीं, तो वहीं कई लोगों ने कहा कि यह अजीब है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने गुलाब की एक डिश तैयार करने का एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में पश्चिमी दिल्ली का एक शख्स पहले कढ़ाई में तेल गर्म करता हुए नजर आता है और फिर जब वह पूरी तरह से गर्म हो जाता है तो वह कुछ गुलाबों पहले बेसन में अच्छी तरह से डुबोता है और फिर उन्हें गर्म तेल में डुबा देता है, जिससे गुलाब फ्राई हो जाते हैं। वह तब तक गुलाबों को उसमें फ्राई करता रहता है जब तक वह कुरकुरे नहीं हो जाते।
फिर वह वीडियो में कहता हुआ सुनाई देता है कि देखिए आपके फ्राइड गुलाब तैयार हैं। इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में कहता है कि अगर आपका पार्टनर पश्चिमी दिल्ली से है तो वह आपके लिए फ्राइड गुलाब ही लेकर आएगा। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शख्स ने कैप्सन लगाया कि यह देखिए फ्राइड गुलाब, हरी चटनी के साथ
यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। लोगों ने इस पर अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दी। इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूस् आ चुके हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि स्काई इस ब्लू, रोजेस आर फ्राइड, पकौडे की ले ली, आई क्राइड, इसी तरह एक और यूजर ने लिखा कि मैं गुलाबों की तरफ से गु्स्सा हूं, मैं सच में बहुत गुस्सा हूं, यह पागलपन है।
एक और यूजर ने इस पर अपनी प्रतिकिया देते हुए कहा कि अगर तुम्हारा प्रपोजल रिजेक्ट हुआ तो इसमें गुलाबों कि क्या गलती, गुलाबों के क्यों पकौडे़ तल दिए। एक और ने लिखा कि इसे देखते हुए पूरा समोसा समाज सदमें में है। एक और यूजर ने लिखा कि यह मैंने क्या देख लिया, अच्छा होता की मैं इसे कभी देखता ही नहीं।
इस पर एक व्यक्ति ने दिल्ली के लोगों पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इन्होंने यह केवल व्यूव्स पाने के लिए किया या फिर पूरी दिल्ली में ही यह चल रहा है, कृपया सही जवाब दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।