Hindi Newsवायरल न्यूज़ How the car worth crores got a name like Mercedes Benz CEO told the whole story

करोड़ों की आने वाली कार का मर्सिडीज-बेंज जैसा नाम कैसे पड़ा, सीईओ ने सुनाई पूरी कहानी

अपनी लग्जरी कारों के लिए फेमस कार ब्रांड का नाम मर्सिडीज-बेंज नाम कैसे पड़ा,इसके ऊपर कंपनी के सीईओ स्टेन ओला कलेनियस ने एक इंटरव्यू के दौरान बात की। उन्होंने कहा कि कंपनी को एक रेस कार तैयार करने को कहा गया था, जिसे कंपनी ने बखूबी पूरा किया था।

करोड़ों की आने वाली कार का मर्सिडीज-बेंज जैसा नाम कैसे पड़ा, सीईओ ने सुनाई पूरी कहानी
Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 07:44 PM
share Share

अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर मर्सिडीज-बेंज के नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी है। कंपनी के सीईओ स्टेन ओला कलेनियस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस कहानी को साझा किया। अब इस कहानी की मीडिया क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया क्लिप में प्रसिद्ध कार निर्माता ब्रांड मर्सिडीज-बेंज को इसका नाम कैसे मिला।

अमेरिकी वकील और व्यवसायी डेविड रूबेनस्टीन से बात करते हुए,सीईओ स्टेन ओला ने बताया कि कार कंपनी का नाम शुरू में डेमलर था जब इसकी स्थापना 1886 में गोटलिब डेमलर ने की थी। उस समय डेमलर के मुख्य इंजीनियर विल्हेम मेबैक थे।

पंद्रह साल बाद,ऑस्ट्रियाई उद्योगपति एमिल जेलिनेक ने रेसिंग उद्देश्यों के लिए एक इंजन डिजाइन करने के लिए डेमलर और मेबैक को नियुक्त किया। पंद्रह साल बाद, ऑस्ट्रियाई उद्योगपति एमिल जेलिनेक ने रेसिंग के लिए एक इंजन डिजाइन करने के लिए डेमलर और मेबैक को नियुक्त किया। जेलिनेक फ्रांस के नीस में एक कार रेस में जीतना चाहते थे।

डेमलर और मेबैक ने वास्तव में जेलिनेक की इच्छा पूरी की। उन्होंने उसे एक शक्तिशाली इंजन वाली कार बनाकर दी जेलिनेक रेस में जीत गए इस गाड़ी से खुश होकर उन्होंने एक शर्त रख दी कि इस कार का नाम उनकी बेटी मर्सिडीज के नाम पर रखा जाना चाहिए।

डेमलर को भी नाम पसंद आया और उन्होंने कार को 'मर्सिडीज' नाम देने का फैसला किया, हालांकि उन्होंने अपनी कंपनी का मूल नाम बरकरार रखा। कलेनियस के अनुसार, इस तरह के नाम को चुनने का कारण स्वयं डेमलर द्वारा इसे पसंद किया जाना था, और  उसके बाद यह विश्व स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड, मर्सिडीज-बेंज का हिस्सा बन गया।

एक ब्रांड नाम के रूप में 'मर्सिडीज'

मर्सिडीज-बेंज की वेबसाइट के अनुसार, 23 जून, 1902 को 'मर्सिडीज' को एक ब्रांड नाम के रूप में पंजीकृत किया गया था, और 26 सितंबर को कानूनी रूप से इसे कंपनी द्वारा अपना लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें