Girlfriend reached boyfriend wedding kicked him from behind created ruckus VIDEO: बॉयफ्रेंड बिना बताए कर रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने मंडप में जाकर मारी लात, जमकर काटा बवाल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Girlfriend reached boyfriend wedding kicked him from behind created ruckus

VIDEO: बॉयफ्रेंड बिना बताए कर रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने मंडप में जाकर मारी लात, जमकर काटा बवाल

  • viral news: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की पीछे से आती है और दूल्हे को वरमाला डालते समय जोर से लात मारती है। कथित तौर पर लड़की को दूल्हे की प्रेमिका बताया जा रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: बॉयफ्रेंड बिना बताए कर रहा था शादी, गर्लफ्रेंड ने मंडप में जाकर मारी लात, जमकर काटा बवाल

भारत में शादियों का जिक्र आते ही सबसे पहले उनकी भव्यता और रीति-रिवाज याद आते हैं। भारत में होने वाली शादियों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। लेकिन ऐसी ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी समारोह में ऐसा कुछ हुआ की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सबसे पहले दिखाया जाता है कि एक दूल्हा और दुल्हन वरमाला पकड़े हुए हैं। दुल्हन जैसे ही दूल्हे के गले में माला डालती है तो दूल्हा भी उसके गले में माला डालने लगता है। लेकिन ठीक उसी वक्त उसकी कथित प्रेमिका बीच में आकर उसे पीछे से लात मारती है। प्रेमिका ने लात इतने जोर से मारी की दूल्हा कुछ आगे तक लुढ़कता हुआ चला गया।

यह घटनाक्रम इतने जल्दी में हुआ कि वहां पर मौजूद किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। प्रेमिका एक दम से दूल्हे के पास जाती है और चिल्लाते हुए उसे वापस से ऊपर की तरफ खींचती है। इसके बाद वहां पर जमकर बहस शुरू हो जाती है। दूल्हा अपना हाथ सहलाता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो में आवाज नहीं आती इसलिए वहां हो रही बातचीत का पता नहीं चल पाता है।

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि इसी वजह से में शादी नहीं करता। इंटरनेट पर इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने दूल्हे की सलामती के बारे में पूछा तो दूसरे ने इस वीडियो को किसी फिल्म या नाटक के सेट का वीडियो होने का शंका जताई। एक और यूजर इस कमेंट करते हुए कहता है कि मुझे तो दुल्हन को लेकर फिक्र हो रही है कि वह बेचारी क्या सोच रही होगी। दूसरा यूजर कहता है कि दुल्हन के एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसको सब पहले से पता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।