अमर रहने के लिए लगवाएं ये इंजेक्शन! इस वैक्सीन का गजब का दावा; कहां मिल रही?
- अपनी उम्र से कम बूढ़ा दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। लोगों की इस चाहत को पूरा करने का दावा एक कंपनी कर रही है। कंपनी का दावा है कि इस दवाई का इंजेक्शन लगवाने से लोगों का बुढ़ापा आगे बढ़ सकता है..

होंडुरास देश का एक द्वीप इन दिनों चर्चा में आ गया है। दरअसल इस देश की एक कंपनी ने ऐसा दावा किया गया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। होंडुरास के तट से दूर एक छोटे से द्वीप पर कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लोगों की उम्र घटाने वाली एक वैक्सीन बना ली है। यहीं नहीं, उनका दावा है कि आप इस इंजेक्शन की मदद से अपने आप को ना सिर्फ जवान रख सकते हैं बल्कि मौत को हमेशा के लिए टाल भी सकते हैं।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडुरन मेन लैंड से करीब 40 मील की दूरी पर है। यहां अमेरिका के एक उद्यमी एरिक ब्रेमेन ने पूरा का पूरा शहर बसाया है। प्रोस्पेरा नाम की यह जगह पहले भी सुर्खियों में रही है। यह लोगों के बीच अजीबोगरीब इलाज मुहैया कराने के लिए जाना जाता है। वहीं इंसान को अमर बनाने के दावे को किसी भी मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं मिली है।
इस वैक्सीन का निर्माण मिनिसर्किल क्लिनिक द्वारा किया गया है। यह क्लिनिक इंसानी उम्र को धीमा करने की थेरेपी देने के लिए जाना जाता है। इंजेक्शन को लेकर क्लिनिक की तरफ से कहा गया कि इस प्रक्रिया में शरीर में डीएनए अणुओं को इंजेक्ट किया जाता है। इसके जरिए शरीर के खुद को ठीक करने की क्षमता को बढ़ाया जाता है। आम भाषा में कहें तो इस इंजेक्शन को लगाने के बाद न केवल उम्र के असर को धीमा किया जा सकता है, बल्कि सैद्धांतिक रूप से मृत्यु को भी पूरी तरह से रोका जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह थेरेपी फॉलिस्टैटिन प्रोटीन को लक्षित करने का काम करती है। इससे मांसपेशियों की वृद्धि और ऊतकों की मरम्मत तेजी के साथ होती है। क्लिनिक का दावा है कि इसके जरिए उम्र के असर के 0.64 फीसदी तक धीमा किया जा सकता है मतलब लगभग 19 महीनों के असर को एक साल के असर में बदला जा सकता है।
हालांकि क्लिनिक की तरफ से बनाई गई इस वैक्सीन को अभी तक कोई प्रमाणिकता तो नहीं मिली है लेकिन इसने हाई प्रोफाइल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इनमें सबसे प्रमुख एक बायोहैकर ब्रायन जॉनसन हैं, जिन्होंने कथित तौर पर 2024 में एक इंजेक्शन लगवाया था और पॉजिटिव परिणामों का दावा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।