father fulfils dead son last wish to be a model walks the ramp people reacts मॉडलिंग करना चाहता था बेटा, हादसे में गई जान; फिर पिता ने यूं पूरी की अंतिम इच्छा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ father fulfils dead son last wish to be a model walks the ramp people reacts

मॉडलिंग करना चाहता था बेटा, हादसे में गई जान; फिर पिता ने यूं पूरी की अंतिम इच्छा

  • एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुख होता है जवान बेटे की मौत। इस दुख को बर्दाश्त करते हुए एक पिता ने अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है। सोशल मीडिया पर लोग इस पिता के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on
मॉडलिंग करना चाहता था बेटा, हादसे में गई जान; फिर पिता ने यूं पूरी की अंतिम इच्छा

एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुख होता है जवान बेटे की मौत। इस दुख को बर्दाश्त करते हुए एक पिता ने अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है। सोशल मीडिया पर लोग इस पिता के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। यह मामला है नवीन कंबोज का, जिनका बेटा मात्र 18 साल की उम्र में गुजर गया। बेटे का सपना मॉडल बनना था, लेकिन ऐसा होने से पहले ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद पिता ने तय किया कि वह अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए खुद मॉडलिंग करेंगे। इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत की और आखिरकार रैंप वॉक करके अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी।

55 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाले दिनेश मोहन ने नवीन कंबोज की इस कहानी को साझा किया है। उन्होंने नवीन का रैंप वॉक करते हुए वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के कैप्शन में दिनेश मोहन ने लिखा है कि यह कहानी है कुछ खोने की, दुख की और बहादुरी की। उन्होंने आगे लिखा है कि होली के दिन नवीन का बेटा मात्र 18 साल की उम्र में सड़क हादसे में मारा गया। मोहन के मुताबिक इसके बाद नवीन उनके पास आए और अपने बेटे की याद में मॉडल बनने की इच्छा जताई।

कंबोज ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर बेटे की मौत और अपनी मॉडलिंग जर्नी की कहानी साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि जब करण हमें छोड़कर चला गया तो कुछ भी करना असंभव लगता था। एक साल तो बेहद तकलीफ में गुजरा। मैं हमेशा उसके बारे में सोचता रहता और जिंदगी के खालीपन को भरने की कोशिश करता रहता। लेकिन उसकी पहली पुण्यतिथि पर मैंने खुद से वादा किया कि मैं उसके सपने को पूरा करुंगा।

कंबोज आगे बताते हैं कि मेरा वजन करीब 100 किलो था। लेकिन अपनी पत्नी, बेटी और छोटे बेटे की मदद से वह अपने बेटी की आखिरी इच्छा को पूरा करने वाली बाधाओं से पार पाने में सफल रहे। कंबोज ने इस यात्रा में अपना साथ देने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है।

मोहन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दर्द गहरा है, लेकिन प्यार उससे कहीं ज्यादा गहरा है। उन्होंने लिखा है कि मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने खुद को डिप्रेशन से उबारा। इसके बाद उन्होंने अपना कई किलो वजन भी कम किया। दिनेश मोहन की इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने इमोशनल कमेंट्स किए हैं। एक व्यक्ति ने लिखा है कि यह सुनना बहुत तकलीफदेह है। एक अन्य ने कंबोज की तारीफ की है। तीसरे यूजर ने लिखा है कि दिल पर पत्थर रखकर इतने कांफिडेंस से रैंप वॉक करने के लिए दिल से सैल्यूट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।