Hindi Newsवायरल न्यूज़ FACT CHECK Virat Kohli in Bangladesh Protest Wears RCB Cap Protest Amid Sheikh Hasina Resign Know Viral Video Truth

Fact Check: बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन में विराट कोहली भी हुए शामिल, खूब मनाया जश्न? वायरल वीडियो का क्या सच

  • विराट कोहली जैसे दिखने वाले इस युवक का नाम नहीं पता चल सका है, लेकिन वीडियो में वह विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर की कैप भी पहने नजर आ रहा है।

Fact Check: बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन में विराट कोहली भी हुए शामिल, खूब मनाया जश्न? वायरल वीडियो का क्या सच
Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 11:35 AM
हमें फॉलो करें

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को विपक्षी दलों का साथ मिला और सड़कों पर लाखों लोगों ने जमकर विरोध जताया। कई दिनों से चल रहे इन प्रदर्शनों के बीच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, विरोध के दौरान एक युवक दिखाई दिया, जोकि शक्ल से क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दिखाई दे रहा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कई लोग पहली ही नजर में युवक को विराट कोहली ही मान रहे हैं। हालांकि, फैक्ट चेक में यह शख्स विराट कोहली नहीं, बल्कि उसकी तरह दिखने वाला एक युवक है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, विराट कोहली जैसा दिखने वाले इस युवक का नाम नहीं पता चल सका है, लेकिन वीडियो में वह विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर की कैप भी पहने नजर आ रहा है। मालूम हो कि विराट भी आईपीएल में आरसीबी टीम की ओर से ही खेलते हैं।

वायरल वीडियो को जेरॉक्सी नामक यूजर ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है। उसने कैप्शन लिखा, ''बांग्लादेश में सड़कों पर उतरकर किंग कोहली ने जश्न मनाया।'' सड़क पर कई लोग दिखाई दे रहे हैं और बताया जा रहा है कि ये लोग शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो को अब तक सवा लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है।   

बता दें कि पिछले दिनों आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में बड़ा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई और कई घंटों तक पूरे देश में कर्फ्यू लगाया गया। इसी दौरान, सोमवार को अचानक हालात और बिगड़ गए, जिसकी वजह से शेख हसीना को अपनी बहन के साथ बांग्लादेश छोड़ना पड़ गया। इस समय शेख हसीना भारत में हैं और माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में वह किसी अन्य देश में शरण लेने के लिए जा सकती हैं। हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद कई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में घुस गए थे और जिसे जो कुछ भी मिला, वह उसे लेकर वहां से चलता बना था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें