Hindi Newsवायरल न्यूज़ Elon Musk Hitler like haircut after Nazi salute sparks outrage

नाजी सैल्यूट के बाद एलन मस्क का ‘हिटलर हेयरस्टाइल’ वायरल, खूब सुना रहे लोग

  • टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मिलकर DOGE के तहत अमेरिकी सरकार के खर्चों को कम करने में जुटे हैं। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
नाजी सैल्यूट के बाद एलन मस्क का ‘हिटलर हेयरस्टाइल’ वायरल, खूब सुना रहे लोग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी व्यक्तियों में से एक, एलन मस्क बीते दिनों राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में नाजी सैल्यूट को लेकर चर्चा में आ गए थे। मामला बढ़ने पर चौतरफा किरकिरी होने के अब मस्क एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार चर्चा का विषय उनका कोई बयान या कोई नई पार्टनर नहीं, बल्कि उनका हेयरस्टाइल है। मस्क का एक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। तस्वीरों में उनके बाल काफी हद तक नाजी सैनिकों के साथ मेल खा रहे हैं।

हालांकि टेस्ला सीईओ मस्क की यह तस्वीरें नई नहीं है। उनकी ये तस्वीरें साल 2021 में एक आर्ट फेयर के दौरान मियामी की यात्रा पर ली गई थीं। तस्वीर में मस्क के बाल लगभग मुंडाए हुए दिख रहे हैं, जहां वह हूबहू सिग्नेचर हिटलर की तरह दिखाई पड़ रहा है। इस हेयरस्टाइल को देखकर लोगों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। लोग उनके कथित नाजी सैल्यूट और हेयरस्टाइल के बीच कनेक्शन होने की बात भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मस्क की तस्वीरें का कोलाज बनाते हुए लिखा, “या तो मास्क के नाई उनसे नफरत करते हैं या मास्क ने यह जानबूझकर करवाया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आप सोच रहे हैं कि एलन मस्क नाजी हैं या नहीं, तो उन्होंने हाल ही में क्लासिक नाजी एसएस हेयरकट करवाया है। एलन एक संदेश दे रहे हैं।” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “मस्क ने अपने बाल वेहरमैच सैनिक की तरह कटवाए हैं।”

ये भी पढ़ें:जर्मनी में मस्क का हेल टेस्ला, नाजी सैल्यूट विवाद के बीच कंपनी ने किया प्रदर्शित
ये भी पढ़ें:मस्क बहुत अच्छे, यह सब बदनाम करने वालों की साजिश; 'नाजी सेल्यूट' पर नेतन्याहू
ये भी पढ़ें:ओबामा और कमला हैरिस ने भी किया नाजी सैल्यूट! उंगली उठने पर मस्क ने यूं दिया जवाब
ये भी पढ़ें:नाजी सैल्यूट किया; डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में एलन मस्क की हरकत पर भड़के लोग

इससे पहले 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी टेस्ला सीईओ पर गंभीर आरोप लगे थे। दरअसल ट्रंप के शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही मस्क ने समर्थकों से बातचीत करते हुए अपने भाषण के दौरान भीड़ की तरफ हाथ दिखाकर एक ऐसा इशारा किया था जिसकी तुलना लोग हिटलर से जुड़े नाजी सेल्यूट से कर रहे थे। विवाद बढ़ने के बाद एलन ने इस पर सफाई पेश की थी और उन्होंने कहा था कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें