Hindi Newsवायरल न्यूज़ differently abled man clicks a selfie in front of porsche what the owner does viral video

अमीर शख्स ने कुछ यूं लाई दिव्यांग के चेहरे पर खुशी, दिल छू लेगा यह वायरल VIDEO

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अमीर युवक एक द्वियांग के चेहरे पर खुशी लाने के लिए एक खास काम करता है।

अमीर शख्स ने कुछ यूं लाई दिव्यांग के चेहरे पर खुशी, दिल छू लेगा यह वायरल VIDEO
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 05:57 PM
हमें फॉलो करें

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अमीर युवक का दिव्यांग व्यक्ति के प्रति उदार व्यवहार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह युवक अपनी महंगी पॉर्श लग्जरी कार को सड़क के किनारे खड़ा करके कहीं चला गया। जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि एक दिव्यांग व्यक्ति कार के पास खड़ा होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।

कार के मालिक को आता देख दिव्यांग व्यक्ति को घबराहट हुई और वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। दिव्यांग को डर था कि शायद अमीर युवक उसे डांटेगा। लेकिन अमीर युवक ने इसका ठीक उलटा किया। उसने दिव्यांग व्यक्ति को शानदार सरप्राइज देकर खुश कर दिया।

युवक ने दिव्यांग को अपनी पॉर्श में अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेने का मौका दिया और फिर उसे कार में बैठाकर थोड़ी देर घुमाया। यह पहली बार था जब दिव्यांग व्यक्ति ने इतनी महंगी लग्जरी कार में सफर किया। दिव्यांग की खुशी देखकर अमीर युवक का चेहरा भी चमक उठा।

वीडियो में अमीर युवक का यह व्यवहार देखकर सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है। लोग इस बात पर आश्चर्यचकित हैं कि इतनी संपत्ति और ऐशो-आराम के बावजूद युवक में कोई घमंड नहीं है। एक यूजर ने लिखा, "इतने बड़े दिल वाला इंसान देखकर लगता है कि दुनिया सच में स्वर्ग बन सकती है।"

यहां देखें वीडियो

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें