Chinese couple did a strange thing with the names of 9 girls were born in the desire of a boy लड़के की चाहत में पैदा हुई 9 लड़कियां, दंपत्ति ने सभी के नाम के साथ की अजीब हरकत, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chinese couple did a strange thing with the names of 9 girls were born in the desire of a boy

लड़के की चाहत में पैदा हुई 9 लड़कियां, दंपत्ति ने सभी के नाम के साथ की अजीब हरकत

  • चीन में एक परिवार में लड़के की चाहत में 9 लड़किया पैदा हो गई। लड़कियों के माता-पिता ने अपने बेटे की चाहत को दिखाने के लिए लड़कियों के लिए ऐसे नामों का चुनाव किया, जिनका मतलब भाई से संबंधित ही था।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
लड़के की चाहत में पैदा हुई 9 लड़कियां, दंपत्ति ने सभी के नाम के साथ की अजीब हरकत

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं जो लोगों को अचंभे में डाल देती हैं। किसी के लिए यह खबरें अजीब होती हैं तो किसी को हैरानी से भर देती है कि देखों दुनिया में ऐसा भी होता ह। ऐसी ही एक खबर पूर्वी चीन के एक इलाके से आई है। यहां पर लड़के की चाहत में एक चीनी दंपत्ति के यहां पर 9 लड़कियां पैदा हो गईं। दंपत्ति ने 20 साल के अंतर में पैदा हुई इन 9 बहनों के नाम के आखिरी अक्षर डी रखा, जिसका चीनी भाषा में मतलब भाई होता है। दंपत्ति के इस प्रयास से उनकी लड़के की चाहत को समझा जा सकता है।

जियांग्सू राज्य के हुआइयान के एक गांव में पली-बढ़ीं इन सभी बहनों के नाम चीनी सोशल मीडिया पर यह खबर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, इन सभी लड़कियों के पिता की उम्र वर्तमान में 81 साल है। इन्होंने अपनी सभी बेटियों के लिए ऐसे नामों का चयन किया है, जिससे इनके मन की कामना का पता चलता है। सबसे बड़ी बेटी जिसकी उम्र वर्तमान में 60 साल है उसका नाम झाओदी है, जिसका मतलब चीनी भाषा में भाई की याचना होता है। दूसरे नंबर पर पांडी, जिसका मतलब भाई की प्रतीक्षा में। तीसरे नंबर पर वांगड़ी, जिसका अर्थ भाई की प्रतीक्षा में। चौथे नंबर पर जियांगड़ी, जिसा मतलब भाई के बारे में सोच रही हूं।

इसके अलावा पांचवे नंबर पर लाइडी, जिसका मतलब भाई आ रहा है। छठवें नंबर पर यिंगडी, जिसका मतलब भाई का स्वागत है। सातवें नंबर पर निआंदी, जिसका मतलब भाई की कमी खल रही है। आठवे नंबर पर चौडी, जिसका मतलब है भाई से नफरत करना और नौवे नंबर पर मेंगडी, जिसका मतलब है भाई का सपना

अपने पिता के सपने के बारे में बात करते हुए जियागंडी ने एक पोस्ट में लिखा कि हमारे माता-पिता को बेटे की बहुत चाह थी। यही वजह थी कि हम नौ बहनें हैं। अपनी इसी चाह के कारण ही उन्होंने हम सभी बेटियों का नामकरण इस तरीके से किया। हालांकि उन्होंने कभी भी हमारे साथ बुरा बर्ताव नहीं किया। हमारे पिता ने हमेशा हमसे प्यार किया। हमारा एक बड़ा परिवार हमेशा खुशी से रहता है।

जियागंडी ने अपने पिता की तरीफ करते हुए कहा कि एक गरीब किसान होने के बाद भी हमारे पिता ने हमारी पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने ही हमे हमारी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।