ढाई घंटे तक हुई ब्रेन की सर्जरी, मरीज देखती रही जूनियर एनटीआर की फिल्म; VIDEO वायरल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के ब्रेन की सर्जरी की जा रही है। महिला की सर्जरी ढाई घंटे तक चली मगर खास बात यह कि इस दौरान महिला जूनियर एनटीआर की फिल्म देख रही थी।
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित सरकारी अस्पताल में हाल ही में एक अनूठी सर्जरी की हुई। इस सर्जरी ने मेडिकल जगत में हलचल मचा दी। दरअसल कोंडपल्ली की रहने वाली 55 साल की अनंतलक्ष्मी के ब्रेन के बाएं हिस्से में 3.3 x 2.7 सेमी का ट्यूमर पाया गया था। इसकी वजह से वह लगातार सिरदर्द जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही थीं। इस समस्या के सामने आने के बाद डॉक्टरों ने अनंतलक्ष्मी के ब्रेन की सर्जरी की। इस सर्जरी के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस जटिल ब्रेन सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने अनंतलक्ष्मी को होश में रखते हुए उनका ऑपरेशन किया। सर्जरी के दौरान अनंतलक्ष्मी शांत रहे हैं इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर की फिल्म दिखाई। इस अनोखे इलाज को 'अवेक क्रैनियोटॉमी' कहा जाता है, जिसमें मरीज को होश में रखकर सर्जरी की जाती है ताकि उसका ध्यान बंटा रहे और सर्जरी के दौरान मानसिक संतुलन बना रहे।
तेलुगु स्राइब के अनुसार, यह सर्जरी करीब ढाई घंटे तक चली और सफल रही। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और उसे अगले पांच दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इस विशेष तकनीक का प्रयोग करते हुए डॉक्टरों ने मरीज के ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया। सर्जरी के बाद अनंतलक्ष्मी पूरी तरह से होश में हैं।
सर्जरी के दौरान का वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा, “डॉक्टर्स कमाल के हैं।” एक अन्य ने कहा, "सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी उपलब्ध संसाधनों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। बधाई!" वहीं कुछ लोगों ने इस पर मीम्स भी शेयर किए।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की अवेक क्रैनियोटॉमी का इस्तेमाल किया गया हो। इसी साल जनवरी में एक अन्य मरीज ने भी होश में रहते हुए ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी करवाई थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। उस दौरान मरीज ने सर्जरी के दौरान गिटार बजाया था।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।