Hindi Newsवायरल न्यूज़ Bengaluru Woman Orders iPhone 15 Flipkart Big Billion Days Sale Delivery Boy Open Box

महिला ने फ्लिपकार्ट से मंगाया आईफोन 15, डिलीवरी बॉय ने नहीं खोला पैकेज; फिर जो हुआ...

  • पोस्ट में लिखा गया, 'यह डिलीवरी बॉय बड़े पैकेज के साथ यहां आया। अब वह कह रहा है कि बॉक्स खोलकर नहीं दिखा सकता। यह पैकेट जैसा है, वैसे ही स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, मैंने यह बात मानने से इनकार कर दिया।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 06:19 PM
share Share

बेंगलुरु में एक महिला ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान आईफोन 15 ऑर्डर किया। किसी तरह के धोखे से बचने के लिए उसने ओपन बॉक्स डिलीवरी (OBD) का विकल्प चुना था। हालांकि, जब डिलीवरी बॉय उसके एड्रेस पर पहुंचा तो उसने डिलीवरी मार्क करने से पहले बॉक्स खोलने से इनकार कर दिया। इस बीच, उसने कस्टमर को एक बड़ा सा पार्सल सौंपने का प्रयास किया। मगर, महिला ने सामान की जांच किए बिना ऑर्डर स्वीकार करने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद महिला का भाई पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करता रहा।

जब यह विवाद बढ़ने लगा तो दूसरा डिलीवरी एजेंट छोटे से पैकेज के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचा। इस पूरी घटना के बार में रेडिट पर एक पोस्ट में जानकारी दी गई है। इसके टाइटल में लिखा था- फ्लिपकार्ट घोटालेबाजों से सावधान रहें। 'taau_47' नाम के अकाउंट से लिखा गया, 'मेरी बहन ने फ्लिपकार्ट सेल पर iPhone 15 ऑर्डर किया। इसमें ओपन बॉक्स डिलीवरी चुना गया। मगर, डिलीवरी एजेंट ने हमें धोखा देने की कोशिश की।'

पैकेज खोलने से इनकार करता रहा डिलीवरी बॉय

पोस्ट में लिखा गया, 'यह डिलीवरी बॉय बड़े पैकेज के साथ यहां आया। अब वह कह रहा है कि बॉक्स खोलकर नहीं दिखा सकता। यह पैकेट जैसा है, वैसे ही स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, मैंने यह बात मानने से इनकार कर दिया।' इसके बाद उसने कुछ लोगों को बुलाया और वे लोग भी यह बात कहने लगे कि ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जाती है। इस दौरान वह काफी डरा हुआ था क्योंकि हम सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे थे। उसने यह बात अपने साथियों को बताई भी कि पूरे मामले का वीडियो बनाया गया है। इके 2 मिनट बाद एक और आदमी आया जो छोटा सा पैकेट लिया हुआ था। उसने कहा कि वह बॉक्स खोलकार सामान देगा। इस तरह यह मामला सुलझ पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें