Hindi Newsवायरल न्यूज़ Audi driver took a dangerous step when the car hit the bumper, picked up the cab driver and threw him on the ground

बम्पर में गाड़ी लगने पर ऑडी वाले ने उठाया खतरनाक कदम, कैब ड्राइवर को जमीन पर पटका

  • सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में दिखाया गया है कि मुंबई में एक कैब ड्राइवर ने एक लग्जरी गाड़ी में पीछे से हल्की टक्कर मार दी तो गाड़ी में से उतरे शख्स ने कैब ड्राइवर को उठा कर जमीन पर पटक दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 07:22 PM
share Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कार से बाहर निकलता है और दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए तेजी के साथ जमीन पर पटक देता है। ऐसा करते ही शख्स का सर तेजी के साथ जमीन पर टकराता है और वह अचेत हो जाता है। 30 सेकंड की यह वीडियो मुंबई की बताई जा रही है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक कैब ड्राइवर की गाड़ी से एक ऑडी में हल्की सी टक्कर लग जाती है, जिसके बाद कैब ड्राइवर गाड़ी को पीछे ले लेता है लेकिन तभी ऑडी से एक लड़का बाहर निकलता है और गाड़ी के बंपर को देखने लगते हैं।

जैसे ही कैब वाला  गाड़ी से बाहर निकलता है तो ऑडी वाला शख्स उस पर जोर से चिल्लाते हुए हमला कर देता है और थप्पड़ मारते हुए उसे हवा में उठाकर जमीन पर पटक देता है। तेजी के साथ पटकने के कारण कैब ड्राइवर का सर जमीन से टकराता है और वह अचेत हो जाता है। ऑडी वाला यहां भी नहीं रुकता और वह लगातार ड्राइवर में लाते मारता रहता है। आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कि बल्कि मूक दर्शक बने देखते रहे।थोड़ी देर के बाद ड्राइवर अपना सर पकड़ कर खडा हो गया, बाद में उसने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 अगस्त को करीब 11 बजे  एक मॉल में एंट्री के गेट की है। पुलिस ने बताया कि कैब ड्राइवर जिनको सर में चोट आई थी उन्हें पहले घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में सरकारी जेजे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। हमने उनका बयान दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में उन पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है हमने वह जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हमने ऑडी चला रहे शख्स ऋषभ और घटना के वक्त उसके साथ में मौजूद उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि इस अहंकारी आदमी के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि आजकल लोगों को ताकतवर बनने का इसना शौक हैं कि कुछ लोगों को देखकर वे किसी कमजोर इंसान पर अपनी ताकत दिखाने लगते हैं। इस पर एक और यूजर ने लिखा कि जहां देखो कलेश ही कलेश कलयुग आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें