'तेरा बाप गैस के पैसे देता है?', राइड कैंसल करने पर गुस्साए ड्राइवर महिला को जड़ा थप्पड़; VIDEO वायरल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर एक महिला को अपशब्द कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच गरमागरम बहस हो रही है।
राइड कैंसल करने के बाद बेंगलुरु में एक महिला के साथ एक ओला ऑटो ड्राइवर ने बदसलूकी की और उसे थप्पड़ मारा। महिला ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ड्राइवर के साथ उसकी तीखी बहस और हाथापाई साफ देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और ऑटो ड्राइवर के बीच गरमागरम बहस हो रही है। जब महिला ने ड्राइवर से पूछा कि वह क्यों चिल्ला रहा है, तो उसने जवाब दिया, “क्या तेरा बाप गैस के पैसे देता है?” महिला ने ड्राइवर को पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी जिस पर ड्राइवर ने बेपरवाह होकर कहा कि वह जो चाहती करे।
वायरल वीडियो की मानें तो महिला ने जब पूछा कि उसे क्यों थप्पड़ मारा गया तो गुस्साए ड्राइवर ने उसका फोन छीनने की कोशिश की और उसे पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा लेकिन महिला लगातार ड्राइवर का विरोध करती रही। वीडियो के अंत में ड्राइवर अपनी ऑटो रिक्शा लेकर चला जाता है।
महिला ने बताया कि उसने और उसकी दोस्त ने पीक ऑवर्स के दौरान दो ओला ऑटो बुक किए थे। जब उनकी बुकिंग आई, तो उसने अपनी दोस्त की बुकिंग रद्द कर दी। इसके बाद रद्द की गई बुकिंग का ड्राइवर उनके पीछे पड़ गया और गाली-गलौज करने लगा। महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ड्राइवर ने उसे गालियां दीं और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। उसने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरू किया जिससे ड्राइवर और भी गुस्से में आ गया।
महिला ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उसके फोन को छीनने की कोशिश की और उसे थप्पड़ मारा। उसने यह भी कहा कि ड्राइवर ने उसे चप्पल से मारने की धमकी दी। ओला ने महिला के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि यह मामला चिंताजनक है और इसकी जांच की जाएगी। पश्चिम बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को मगदी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। महिला का पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई की जानकारी भी मांग रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।