ऑनलाइन गेम के नशे में बर्बाद हो गया युवक, 96 लाख का चढ़ा कर्ज; मां-भाई सबने बात करनी बंद की
- युवक ने रोते हुए बताया कि मेरा भाई बहुत अच्छा है, लेकिन वह भी मुझसे बात नहीं करता। मैं अपनी भतीजी से बात करना चाहता हूं, लेकिन गेम की वजह से सबकुछ खत्म हो गया।
Viral News: आजकल टीवी पर आपको ऑनलाइन गेम्स के कई ऐड आते हुए दिख जाएंगे। इनमें दावा किया जाता है कि चंद रुपये लगाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से करोड़पति बन सकता है। करोड़ों लोग इन गेम्स को खेलते हैं, लेकिन कई इसके चक्कर में अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं। ऐसा ही हाल हिमांशु मिश्रा नामक युवक के साथ हुआ। हिमांशु को इन ऑनलाइन गेम्स का नशा कुछ इस तरह से लगा कि उसके ऊपर 96 लाख रुपये का कर्ज हो गया। इसकी वजह से उसकी मां और भाई ने उससे बात करना बंद कर दिया।
'न्यूज 18' के एक शो में आए हिमांशु मिश्रा ने अपनी कहानी सामने रखी तो लोग भावुक हो गए। कई यूजर्स ने हिमांशु के वीडियो को 'एक्स' पर भी शेयर किया है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं। इस वीडियो में हिमांशु ने बताया कि उसकी मां टीचर हैं और 96 लाख रुपये का कर्ज चढ़ने की वजह से वह उससे बात तक नहीं करती हैं। युवक ने रोते हुए बताया कि घर का कोई भी सदस्य उससे बात नहीं कर रहा है। युवक ने कहा, ''अगर मुझे कुछ सड़क पर हो भी जाता है, तो भी वे घर वाले देखने नहीं आएंगे।''
जब उससे पूछा गया कि उसने कहां से इतना कर्ज लिया तो उसने बताया कि लोगों से पैसे लिए, फ्रॉड भी किया। अपनी कहानी सुनाते हुए युवक रोता रहा। हिमांशु ने दावा किया कि वह जेईई मेन्स क्वालिफाई है, लेकिन बीटेक की फीस जुएं में हार गया। युवक ने रोते हुए बताया कि मेरा भाई बहुत अच्छा है, लेकिन वह भी मुझसे बात नहीं करता। मैं अपनी भतीजी से बात करना चाहता हूं, लेकिन गेम की वजह से सबकुछ खत्म हो गया।
वीडियो में युवक ने आगे बताया कि यूपी में एक पुलिसवाले हैं, उन्होंने मुझे गेम खेलने के लिए बुलाया, लेकिन उनके पैसे का नुकसान हो गया। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन में सात दिनों तक रखा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा कि वीडियो को देखकर आप हिल जाओगे। वहीं, ज्यादातर यूजर्स ने ऐसे ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाने की भी मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।