UP ये वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ…ये लोग घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं..रात हुई..नींद आने लगी..शायद होटल में जाकर सोने के पैसे नहीं होंगे..तो प्लेटफॉर्म पर ही कंबलों का सहारा लेकर सो गए..लेकिन फिर रेलवे के ये कर्मचारी आए और प्लेटफॉर्म पर पानी डालने लगे.