हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई बारिश आफत बन कर बरसी। खड़खड़ी शमशान घाट के पास सूखी नदी में बारिश का पानी आने से छह वाहन बह गए। पार्किंग में खड़ी छह कारें नदी के पानी के साथ बह गई। कारें बहती हुई गंगा में जा पहुंची। गंगा में कारों को तैरता देख यात्री और स्थानीय लोगों की गंगा किनारे और पुलों पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।
फिलिस्तीन जिंदाबाद पर गोविल ने ओवैसी को दिया जवाब