उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बचाव अभियान के नौवें दिन टनल के भीतर छह इंच का दूसरा लाइफ लाइन पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया। अब इस पाइप से उन्हें भोजन सामग्री और फल भेजा जा रहा है। वहीं देर शाम मजदूरों के लिए बोतलों में पैक करके खिचड़ी भेजी गई है।। इस सफलता के बाद से खुशी का माहौल है। राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्नल दीपक पाटिल ने कहा कि बहुत जल्द मोबाइल फोन फोन चार्जर और WiFi की सुविधा भी पहुंचाने की कोशिश...
बीजेपी का ‘रन आउट’ बनाम कांग्रेस का ‘हिट विकेट’