हिंदी न्यूज़वीडियो उत्तरप्रदेश यूपी के जेवर में मुआवजे की फाइल पर किसान को जूता से मारने की धमकी वाला वीडियो वायरल

यूपी के जेवर में मुआवजे की फाइल पर किसान को जूता से मारने की धमकी वाला वीडियो वायरल

Vinesh DixitDelhiThu, 12 Jan 2023 11:14 AM

यूपी UP- के जेवर Jewar police station थाना अंतर्गत बनाया गया लेखपाल का विवादित वीडियो controversial video वायरल हो रहा है। इसमें ग्रेटर नोएडा Greater Noida के किसान ने मुआवजे की फाइल लगाने को कहा तो जेवर में लेखपाल हुआ आग बबूला हो गया। किसान को धमकी देते हुए लेखपाल कह रहे हैं कि 'नौकरी गई तेल लेने घर में घुस कर मारूंगा जूता।' वीडियो पर प्रशासन फिलहाल कोई कदम नहीं उठाया है।