Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश वाराणसीः पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में खरीदार नहीं, सड़कों पर फेंकना पड़ा लाखों का फल

वाराणसीः पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में खरीदार नहीं, सड़कों पर फेंकना पड़ा लाखों का फल

YogeshDelhiSat, 04 Apr 2020 01:23 AM

लॉकडाउन की वजह से सब्जी और फल के व्यापारी बुरी तरह बेहाल,हैं। वाराणसी में स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी पहड़िया में यह बेहाली,साफ देखी जा सकती है। लाखों रुपये के फल सड़ने के कारण सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है।,व्यापारियों ने इन फलों को नवरात्र को देखते हुए मंगाया,था लेकिन खरीदार मंडी तक नहीं पहुंच सके। इससे माल बर्बाद गया है।