Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Agra Lucknow Expressway Accident: कार और बस की जोरदार टक्कर में 7 की मौत | Etawah Accident | UP News

Agra Lucknow Expressway Accident: कार और बस की जोरदार टक्कर में 7 की मौत | Etawah Accident | UP News

Sakshi RaiDelhiSun, 04 Aug 2024 01:24 PM

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक फिर सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र में किमी 129 के पास बेकाबू कार दूसरी ओर की रोड पर जाकर रायबरेली से आ रही स्लीपर बस से जा टकराई। दोनों वाहन रोड से 20 फुट नीचे खाई में जा गिरे जिसमें सात लोगों की मौत हो गई 40 लोग घायल हुए। पुलिस फोर्स ने मानव चेन बनाकर घायलों को निकाला।