सुल्तानपुर में सर्राफा के यहां हुई लूट और उसके बाद अपराधियों की धरपकड़ के बीच गुरुवार को एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर करने की खबर आते ही यूपी की राजनीति गरमा गई है अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर बहुत बड़ा आरोप लगाया था अखिलेश ने कहा कि एनकाउंटर के नाम पर दो दिन पहले मंगेश को पकड़ा गया फिर शरीर में बंदूक सटाकर गोली मार दी गई। अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के ज्वैलर्स डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं लभुआ के एसडीएम विदुषी सिंह को इस मामले के जांच की जम्मेदारी सौंपी गई...
फिर जलने लगा मणिपुर... रॉकेट और ड्रोन अटैक के बाद गोलीबारी