Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Chhattisgarh के Raipur में शादी समारोह में हादसा, दूल्हा-दुल्हन क्रेन से गिरे

Chhattisgarh के Raipur में शादी समारोह में हादसा, दूल्हा-दुल्हन क्रेन से गिरे

Prashant MahtoDelhiMon, 13 Dec 2021 07:08 PM

छत्तीसगढ़ के रायपुर में शादी समारोह के दौरान क्रेन टूटने से दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर जा गिर जाने का मामला सामने आया है, गनीमत रही कि हादसे में उन्हें हल्की चोटें ही आई हैं। हादसा रिंग की तरह बने झूले में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान हुआ। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा क्षेत्र स्थित एक होटल में शनिवार को शादी समारोह था। आयोजन की जिम्मेदारी एक इवेंट कंपनी को सौंपी गई थी, इसी दौरान दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री का आयोजन किया गया था लेकिन क्रेन टूट गया और दूल्हा-दुल्हन धड़ाम से...