Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Mangesh Yadav Encounter Update: Sultanpur Loot New CCTV दिखा फंसी UP Police,लोगों के कई सवाल| UP DGP

Mangesh Yadav Encounter Update: Sultanpur Loot New CCTV दिखा फंसी UP Police,लोगों के कई सवाल| UP DGP

Prashant MahtoDelhiFri, 13 Sep 2024 09:02 PM

यूपी के सुल्तानपुर जिले में बीते दिनों ज्वैलरी शॉप में हुई करोड़ों की डकैती और उसके बाद हुए एनकाउंटर मामले में राजनीति गरमाई हुई है सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के मारे जाने के बाद जात देखकर एनकाउंटर करने तक की बात कर दी थी इस बीच मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए गए सवालों को यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है डीजीपी ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ जाति-धर्म देखकर कार्रवाई नहीं होती है। यूपी पुलिस ने कई वीडियो जारी कर पुलिस एनकाउंटर और डकैती से जुड़े सारे सबूत सामने रख दिए...