Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Mangesh Yadav Encounter को लेकर UP STF, पुलिस की कहानी पर उठे बड़े सवाल । Sultanpur। DK Shahi

Mangesh Yadav Encounter को लेकर UP STF, पुलिस की कहानी पर उठे बड़े सवाल । Sultanpur। DK Shahi

Prashant MahtoDelhiTue, 10 Sep 2024 07:21 PM

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के ज्वैलर्स डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के पुलिस एनकाउंटर ने यूपी के साथ-साथ देश की की राजनीति गरमा दी है पूरे मामले पर पूरा विपक्ष एकसाथ आता दिख रहा है अखिलेश यादव तो मामले पर शुरु ही राज्य पर हमलावर रहे है और लगातार मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग कर रहे हैं इस एनकाउंटर को लेकर पहले दिन से ही सवाल उठ रहे है घरवालों के दावे बाद एनकाउंटर के बाद की जो तस्वीरें सामने आई उसने एनकाउंटर को और भी ज्यादा संदेह के घेरे में ला दिया वहीं पुलिस भी सवालों के घेरे में है। मंगेश यादव एनकाउंटर से जुड़े कुछ सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब अभी तक मिला नहीं...