Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश लॉकडाउन वाराणसीः मोहल्ले मोहल्ले से उठे मदद को हाथ, जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

लॉकडाउन वाराणसीः मोहल्ले मोहल्ले से उठे मदद को हाथ, जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

YogeshDelhiSat, 28 Mar 2020 02:09 AM

अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से प्रधानमंत्री की अपील रंग लाने लगी है। पीएम मोदी ने तो सक्षम लोगों से नौ-नौ परिवारों की जिम्मेदारी 21 दिनों तक उठाने की गुजारिश की थी। काशीवासी उनकी अपील से भी कई कदम आगे बढ़ चुके हैं। मोहल्ले-मोहल्ले से लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। 10 से 12 लोग मिलकर डेढ़ सौ से लेकर पांच सौ लोगों को दोनों वक्त का भोजन करा रहे हैं। वहीं सरकारी स्तर पर भी मदद तेज हो गई है। आम लोगों के साथ जानवरों के लिए भी भोजन का इंतजाम किया जा रहा...