सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने जमानत देते हुए आशीष को कई निर्देश दिए हैं और शर्तें भी रखी हैं। आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे हैं। उन पर लखीमपुर में 5 किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगा था। पिछली सुनवाई पर जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।