छोटा पैकेट बड़ा धमाका.... कुछ ऐसी है कासगंज की कविता... एक बच्ची के सुपरफास्ट टैलेंट की आजकल सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.. 8 साल के बच्ची के हुनर को हर कोई सलाम कर रहा है... यूपी के सभी 75 जिलों के नाम तो जैसे उसे मुंहजुबानी याद हैं... 30 सेकेंड में कविता ने यूपी के सभी 75 जिलों के नाम एक के बाद एक गिना दिए... एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली ये बच्ची गजब की होनहार है... कविता कासगंज के नगला सुरजी प्राइमरी स्कूल की छात्रा...