Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश कासगंज की बच्ची ने 30 सेकेंड में सुनाए UP के 75 जिलों के नाम

कासगंज की बच्ची ने 30 सेकेंड में सुनाए UP के 75 जिलों के नाम

Ankush BakshiDelhiFri, 11 Nov 2022 07:34 PM

छोटा पैकेट बड़ा धमाका.... कुछ ऐसी है कासगंज की कविता... एक बच्ची के सुपरफास्ट टैलेंट की आजकल सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.. 8 साल के बच्ची के हुनर को हर कोई सलाम कर रहा है... यूपी के सभी 75 जिलों के नाम तो जैसे उसे मुंहजुबानी याद हैं... 30 सेकेंड में कविता ने यूपी के सभी 75 जिलों के नाम एक के बाद एक गिना दिए... एक सरकारी प्राइमरी स्‍कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाली ये बच्‍ची गजब की होनहार है... कविता कासगंज के नगला सुरजी प्राइमरी स्कूल की छात्रा...