गाजियाबाद-मेरठ हाईवे पर शनिवार को कांवड़ियों ने एक कार में तोड़-फोड़ की। उसको पलट दिया। आरोप था कि एक कांवड़िए से ये कार टच हो गई जिससे कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद कांवड़िए आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।हाईवे पर जाम लगने लगा। इसके बाद पुलिस पहुंची। कांवड़ियों से बात करके उन्हें शांत कराया गया। हाईवे का ट्रैफिक सामान्य किया गया।जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कांवड़ियों का एक जत्था मुरादनगर के गांव रावली से गुजर रहा था। श्रीहंस इंटर कॉलेज के सामने एक कार तेजी से रावली-सुराना रोड की तरफ से...
सरकारों ने नहीं खोले Delhi के रास्ते, Kisan ले आए नया प्लान