उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. हाथरस के सिकंदरामऊ क्षेत्र में सत्संग हो रहा था जिसमें हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी जिलों के लोग भी पहुंचे हुए थे. इस दर्दनाक हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने और कुचले जाने से हुई है. हाथरस हादसे में किसी ने अपनी मां तो किसी ने अपनी बेटी को खोया...