Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Ganga Dussehra : पावन मौके पर काशी के घाटों पर सन्नाटा

Ganga Dussehra : पावन मौके पर काशी के घाटों पर सन्नाटा

Yogesh Yadav DelhiMon, 01 Jun 2020 11:27 AM

गंगा दशहरा के मौके पर भी सोमवार को काशी के घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। सैकड़ों वर्षों में पहली बार ऐेसा हुआ है जब लोग इस पावन मौके पर स्नान नहीं कर सके। लॉकडाउन के कारण न सिर्फ पहले से ही गंगा स्नान पर पाबंदी लगाई गई है बल्कि पुलिस और आरएएफ की भी तैनाती घाटों और रास्तों पर रही। कुछ श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे लेकिन दूर से ही मां को प्रणाम कर कोरोना से मुक्ति का आशीष मांगा और लौट गए। दशाश्वमेध घाट पर सिर्फ एक अर्चक ने मां गंगा की आरती की और विश्वव्यापी संकट से निजात दिलाने की...