Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश India Vs New Zealand Semi Final Match: Mohammed Shami के गांव अमरोहा में यूं मना जश्न

India Vs New Zealand Semi Final Match: Mohammed Shami के गांव अमरोहा में यूं मना जश्न

Pallavi RajputDelhiThu, 16 Nov 2023 04:19 PM

विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच मोहम्मद शमी के नाम रहा। उनके फैन्स जिस प्रकार की उम्मीद कर रहे थे वह उस पर खरे उतरे। सात विकेट चटका कर जीत भारत की झोली में डाल दी। हर विकेट पर शमी के फैन्स झूमते रहे। उनके गांव में भी खुशी का माहौल था।