उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर बारावफात के जुलूस को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी. रविवार को बरावफात के मौके पर धार्मिक जुलूस निकल रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जुलूस रोक दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए थे. पुलिस ने बताया कि बारावफात के अंजुमन जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष नई परंपरा के साथ अंजुमन जुलूस निकला रहा था तभी दूसरे पक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए जुलूस को नहीं निकलने दिया. इसके बाद दूसरे समुदाय को लोगों ने एक पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दूसरे समुदाय ने नए रूट से यात्रा को निकालने की मांग की तो पुलिस ने उन्हें मंजूरी देने से इनकार कर दिया. हालांकि 11 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद प्रशासन दोनों समुदाय को समझाने में सफल हो...
महोबा में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प, पत्थर भी फेंके