Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश Bahraich Bhediya News: अब 50 साल की महिला पर किया हमला | Bahraich Wolf Attack

Bahraich Bhediya News: अब 50 साल की महिला पर किया हमला | Bahraich Wolf Attack

Sakshi RaiDelhiThu, 12 Sep 2024 12:00 PM

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी इस जानवार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार की रात दो अलग-अलग गांवों में मासूम बच्चियों पर हमला करने के बाद बुधवार रात भेड़िये ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. भेड़िये ने जिस वक्त हमला किया महिला घर में सो रही थी. हमले में महिला के गले पर गंभीर चोट आई है. हमले के बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल है. महिला को उसका दामाद अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया...जहां उसने अपनी सांस की हालात का ब्योरा दिया और ये भी बताया कि उसपर किसने हमला...