उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा… करीब 35 गांव के लोग दहशत का शिकार है…लोगों की रातों की नींदे उड़ गई हैं…अब तक आदमखोर भेड़ियों के हमले में 9 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं… वन विभाग की 25 टीमों तमाम इंतजाम के साथ इलाके में डटी हुई हैं… लगातार ड्रोन से भेड़ियों को खोजा जा रहा है… यही नहीं गांव वाले भी रात दिन डंडे दिए घर परिवार की रखवाली के लिए डटे हुए हैं… लेकिन इतने इंतजामात भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं… भेड़ियों का आंतक कुछ इस कदर हावी हो गया हो गया है कि लोग पलायन को मजबूर...
आर्यन की हत्या पर सुना गए ओवैसी!