Hindi Newsवीडियो उत्तरप्रदेश अनुप्रिया के पति आशीष का एक्सीडेंट, शादी की सालगिरह पर बड़ा हादसा

अनुप्रिया के पति आशीष का एक्सीडेंट, शादी की सालगिरह पर बड़ा हादसा

Prashant MahtoDelhiWed, 27 Sep 2023 05:23 PM

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल का बुधवार को कार एक्सीडेंट हो गया। आशीष पटेल के हाथ-पैर में चोटें आई हैं आशीष पटेल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय हुआ है आशीष पटेल अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। हादसे का वीडियो सामने आया है खबरों की माने तो बाइक सवार को बचाने में अचानक आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारा और आशीष पटेल की गाड़ी तेज रफ्तार से टकरा गई। इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि एयर बैग नहीं खुलने से आशीष पटेल भी चोटिल हो गए। उनके पैर और हाथ में चोट आई है। उन्हें मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल लाया गया है। वहां डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। हादसा लखनऊ से मिर्जापुर आते समय प्रयागराज के मेजा के पास हुआ...