झुलसा देने वाली गर्मी के बावजूद अलीगढ़ में दलित समाज के लोग धरने पर बैठे हैं...करीब 15 दिन हो चुके हैं लेकिन आरोप है कि अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है...बताया जा रहा है कि गौरव नाम के 22 साल के युवक को रंजिशन चैलेंज करके टॉर्चर कर कत्ल कर दिया गया..और मुख्य अभियुक्त को बचाया जा रहा है..इस मामले में जातिगत एंगल भी सामने आ रहा है...