उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में पहली बार ढाई हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 2529 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हजार को पार करते हुए 58 हजार 104 पर पहुंच गई है। इसमें से अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया...
श्रावस्ती में अपने गांव पहुंचे मजदूरों का जबरदस्त स्वागत